BREAKING

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 3-4 दिनों में मॉनसून देगी दस्तक,  कुछ हिस्सों में हीटवेव की बनेंगी स्थिति 

3-4 दिनों में मॉनसून दस्तक देने वाली है  बता दें कि महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़ समेत कई हिस्सों में बढ़ने का अनुमान है। वहीं, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत कई इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनती नजर आ रही है

वहीं मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने गुरुवार रात जानकारी दी है कि कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय आंध्रप्रदेश, यानम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, करईकल और माहे में 8 जून तक बारिश हो सकती है। अगले 2-3 दिनों में बिहार झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार हैं।

मध्य प्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अगले 4-5 दिनों के दौरान बारिश की संभावनाएं हैं। 8 जुन तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि भी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है और धूल भरी आंधी चलने के भी आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान में 7 जून को ओले गिर सकते हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts