BREAKING

देश दुनियां

हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य में जुटे पुलिस

ranchi :major train accident चाईबासा के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. हादसे के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जैप और आईआरबी के जवानों को राहत बचाव कार्य में लगाया गया है. वहीं घटना के बाद कोल्हान डीआईजी, चाईबासा डीसी और एसपी के नेतृत्व में सबसे पहले टीम घटनास्थल पर पहुंची. सरायकेला एसपी भी सुबह से घटनास्थल पर कैंपकर राहत कार्य में लगे हुए हैं. दुर्घटना में प्रभावित अन्य सभी यात्रियों को बसों, रिजर्व एंबुलेंस और विशेष ट्रेन के माध्यम से चकधरपुर रेलवे स्टेशन ले जाया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय झारखंड और जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने सामंजस्य स्थापित करते हुए

major train accident वही 18 लोगों को चक्रधरपुर के अस्पताल में कराया गया है भर्ती पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस दुर्घटना में घायल हुए करीब 18 लोगों को चक्रधरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना में अब तक दो लोगों के मौत होने की सूचना है. बाकी यात्रियों को बस से चक्रधरपुर भेजा जा रहा है, ताकि वे आगे की यात्रा कर सकें. इस दुर्घटना में हावड़ा-मुंबई मेल (ट्रेन संख्या 12810) के कुल 18 डिब्बे साथ ही मालगाड़ी का एक डिब्बा भी प्रभावित हुआ है.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts