कवर्धा। यह घटना है छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की सिटी कोतवाली थाना इलाके के पलानी पाट के पास की जहां तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। वही हादसे में महिला और बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से 8 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगनपुरी का साहू परिवार पिकअप में सवार होकर किसी शादी समारोह में जा रहा था। इसी दौरान शनिवार शाम को पलानी पाट के पास गाड़ी पलट गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।