BREAKING

छत्तीसगढ़

दसवीं और बारहवीं पूरक परीक्षा के लिए, किया उड़नदस्ता जांच दल गठित

Sarangarh Bilaigarh।chhatisgardh माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दसवीं और बारहवीं के पूरक परीक्षा 2024 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने विकासखंडवार उड़नदस्ता जांच दल गठित किया है। ये दल अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था बनाने तथा अनुचित साधन की रोकथाम करेंगे। इसमें सारंगढ़ विकासखंड के दल (क्रमांक 1) में तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी दल प्रभारी हैं।

बरमकेला विकासखंड के दल (क्रमांक 2) में नायब तहसीलदार कोमल साहू दल प्रभारी हैं वहीं बिलाईगढ़ विकासखंड के दल (क्रमांक 3) में तहसीलदार कमलेश सिदार दल प्रभारी हैं। इन सभी दल प्रभारियों के साथ दल में शिक्षा विभाग के 3 सदस्य सहयोगी हैं। उड़नदस्ता दल के सभी सदस्य परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षण कर प्रकरण बनाने के लिए अधिकृत किए गए हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts