Chhattisgarh Gariyaband। जिले से हत्या का मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव के पास रातभर सोता रहा। जब घटना की सूचना मिलते ही जांच में जुट गई पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले चेतन बंजारे की पत्नी पूर्णिमा बंजारे 37 वर्ष का लहूलुहान शव बंद कमरे में मिला। मृतका के ससुर घुरऊ राम बंजारे ने बताया कि आए दिन बेटा और बहु का विवाद होता रहता था। बीती रात भी विवाद हुआ था। लकड़ी लाने जंगल जाने के लिए बेटे को उठाया तो उसके चेहरे पर खून का दाग दिखा। अंदर कमरे में बहु भी बेसुध पड़ी दिखी।
जिसके बाद घुरऊ राम ने अपने पत्नी को उठा कर बहु को देखने भेजा तो बहु पूर्णिमा की सांसें उखड़ चुकी थी। पूर्णिमा के सिर पर वार किया गया था, सिर से खून बह रहा था। चेहरे और पैर में भी चोंट के निशान मिले हैं। घटना से खबराए बुजुर्ग ससुर ने फिंगेश्वर थाने में पहुंचकर मामले की सूचना दी। थाना प्रभारी फैजुल शाह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है