BREAKING

CG Crime

स्कूल के कमरे में फांसी की फंदे पर लटकती   मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जानें वजह 

Chhattisgardh के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रही है जहां एक युवक-युवती की लाश फांसी की फंदे पर लटकी मिली है. बता दें कि कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. 

यह मामला हत्या या आत्महत्या है, जांच के बाद ही बता चलेगा. प्रथम दश्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. युवक-युवती की लाश ज्ञानदीप उच्च माध्यमिक शाला के कमरे में लटकी मिली है. लड़की की लाश कुर्सी पर बैठे गले में चुन्नी लगा हुआ मिला और लड़का भी फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts