BREAKING

मनोरंजन

कॉमेडी और एक्शन से भरपूर छत्तीसगढी फ़िल्म जवानी जिंदाबाद इस दिन होगी रिलीज

छत्तीसगढी फिल्म कमिडी और रोमांस से भरपूर जवानी जिंदाबाद 23 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।इस फिल्म में आकाश सोनी, लक्षित हौजी ज्योत्सना ताम्रकार और सुमन पटनायक हैं। इनके अलावा पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, संजय महानंद, हर्षवर्धन पटनायक, प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी, विलन नवनीत सिन्हा, अंजली चौहान भी दिखाई देंगे। छायंकन सुक्खी फिल्म के निर्देशक ने बताया कि इस बार हमने कॉमेडी जॉनर लिया है। यह फिल्म हंसी मजाक में गहरा संदेश भी देगी।

आजकल एजुकेशन पर यूथ का फोकस कम रहता है। कई तरह के एडिक्शन के चलते युषा भटक जाते हैं। वहीं कुछ मुबा ऐसे भी हैं जिनके पास संसाधन नहीं होते लेकिन उनका स्थान पढ़ाई में रहता है। हमारी फिल्म में दीनों तरह के युवाओं की गाइकोलॉजी दिखाई गई है। बता दें कि इससे पहले गंगासागर ने बैदेही बनाई थी जिसे खूब सराहा गया। कॉमेडी जॉनर पर मूब करने के सवाल पर उनका कहना हैए लंबे समय से यहां एक ही तरह के विषय पर फिल्में बन रही हैं। यह नए कंटेंट और एक्सपेरिमेंट का जमाना है। इसलिए हमने कॉमेडी जॉनर को चुना। लेकिन हमने कॉमेडी के साथ जो मैसेज दिया है वो आज के हिसाब से बहुत लॉजिकल है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts