बलौदाबाजार छत्तीसगढ़,बलौदा बाजार कांड में बकतरा गांव के पीड़ित परिवार के घर जाकर गुरु बालकदास सेवा समिति एवं सतनामी समाज बकतरा ने उनके घर में जाकर 5825रूपये की सहयोग राशि एवं 70 किलो चावल सहयोग के रूप में दिया गया।बता दे की यह सहयोग में सतनामी समाज ग्राम बकतरा एवं गुरु बालक दास सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।तथा समाज के वरिष्ठ लोग भी उपस्थिति रही।
रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी,फत्ते लाल भारती ,चैतलाल जांगड़े,ढुलूराम बंजारे,सुनित सोनवानी राधेश्याम बंजारे, सतीश हीरवानी,गिरधारी भारती, सुरेश चतुर्वेदी,
विजेंद्र भारती ,अजय वंशे, महेंद्र जांगड़े ,कुशाल मारकंडे ,लक्ष्मीकांत,संत कुमार चतुर्वेदी, राहुल टंडन ,चंद्र नारायण भारती ,संजय चतुर्वेदी ,डोमन सोनवानी,दुलेश्वर मनहरे ,विनय सोनवानी, करण भारती एवं पीड़ित परिवार उपस्थित रहे।
बता दे की सामाजिक कार्यकर्ता अजय वंशे ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया।अजय वंशे ने बताया कि हमारे समाज के स्वाभिमान के लिए हमारे साथी जेल में बंद है,ऐसे विषम परिस्थितियों में उनके परिवार को सहायता करने की आवश्यकता महसूस किया। इसी को ध्यान में रखते हुए अजय वंशे ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलके सहयोग कैंपेन को आगे बढ़ाया,और आज 30 अक्टूबर 2024 को पीड़ित परिवार के घर वाले को प्रदान किया।
सहयोग करने के लिए गुरु बालक दास सेवा समिति के सहयोग से हमारे सतनामी समाज ग्राम बकतरा के सहयोग कर्ताओं की सूची इस प्रकार है:–
- गिरधारी भारती-01 किलो चावल +100 रु
2.भागीरथी बंजारे -1 किलो चावल ₹20 पैसा
3.कोमल मार्कंडेय -1 किलो चावल 100रुपया।
- चैतलाल जांगड़े-1 किलो चावल 600रुपया
- प्रकाश भारती- 1 किलो चावल 6. अजय भारती- 1 किलो चावल
- दयाराम बंजारे -1 किलो चावल +100पैसा
- राधेलाल बंजारे +1 किलो चावल
- राजकुमार टंडन- 1 किलो चावल +₹100 पैसा10. अमीन चतुर्वेदी -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- छन्ने बंजारे -1 किलो चावल
- मोहित चतुर्वेदी -1 किलो चावल
- राकेश बंजारे -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- बग्गा चतुर्वेदी -1 किलो चावल
- सतीश हीरवानी -1 किलो चावल 200रूपये
- रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी- 1 किलो चावल 100रुपया।
- मोहन चतुर्वेदी -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- जीत लाल चतुर्वेदी -1 किलो चावल
- समयदास चतुर्वेदी -1 किलो चावल ₹50 पैसा20. बुगली -1 किलो चावल
21.विजेंद्र भारती -1 किलो चावल ₹100 पैसा - कमला चतुर्वेदी -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- विजय भारती -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- संतोष चतुर्वेदी -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- राजकुमार भारती- 1किलो चावल ₹101 पैसा
- कार्तिक बंजारे -1 किलो चावल 100रुपया।
- केशव प्रसाद जांगड़े-2 किलो चावल ₹200 पैसा
- राजू भारती-1 किलो चावल ₹100 पैसा
- तुलसीराम चतुर्वेदी -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- समयदास जांगड़े -1किलो चावल ₹100 पैसा
- द्रोपती चतुर्वेदी -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- सगा बाई -1 किलो चावल
- परघनिया रात्रे -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- रज्जू भारती -1 किलो चावल
- कुंवर सोनवानी -1 किलो चावल
- मूंगेलाल सोनवानी -1 किलो चावल
- रमेश बंजारे- 1 किलो चावल
- राधेश्याम बंजारे -1 किलो चावल
- भगवती बंजारे- 1 किलो चावल
- भानमती चतुर्वेदी -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- बनवारी भारती-1 किलो चावल ₹100 पैसा
- अमरदास भारती-1किलो चावल.
- धन्नू ढीढी -1 किलो चावल
- अमरू भारती- 1 किलो चावल
- ढुलू राम बंजारे -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- हसरेखा मनहरे -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- गणेश हिरवानी -1 किलो चावल
- ग्राम सेवक -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- छवि दास रात्रे -1 किलो चावल
- रविदास रात्रे -1 किलो चावल₹100 पैसा
- ओम प्रकाश रात्रे -1 किलो चावल 100 रुपया
- हेमलाल महिलांग– 1 किलो चावल ₹100 पैसा
- महाजन चतुर्वेदी –1 किलो चावल
- संतोषी बंदे –1 किलो चावल
- सुरेश चतुर्वेदी –1 किलो चावल ₹100 पैसा
- लच्छन बंजारे -1 किलो चावल
- आदित्य टंडन -1 किलो चावल ₹100 पैसा
- मनोज जांगड़े-1किलो चावल 100रुपए।
- राकेश भारती -1 किलो चावल
- चंद्र नारायण भारती-1 किलो चावल 100रुपए
- संजय चतुर्वेदी -1 किलो चावल।100रुपया।
- सुनित सोनवानी– 1 किलो चावल 100रुपया
- बल्ला जांगड़े– 1 किलो चावल ₹100पैसा।
- बिरेंद्र लहरी–200रुपए।
65.लक्ष्मीकांत लहरी–150रुपए
66.दिनेश सोनवानी–200रुपए
67.सागर भारती–100रुपए।
68.शशिकांत भारती –100रुपए - महेंद्र लहरी 200रुपया।