छत्तीसगढ़, रायपुर।भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन पर मारुती फाउंडेशन और नव संचार शिक्षण परिषद संस्था द्वारा रायपुर के सभी थानो में जाकर पुलिस जवानो भाइयों को जाकर रक्षा सूत्र बांधी गई और उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी ।मेघा तिवारी और उमा धोते,तनू दास तीनो ने कहा की हमारा पुलिस प्रशासन दिन रात अपने परिवार को छोड़ कर देश सेवा के लिए समर्पित है, आज इन भाइयों को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर राखी बांध कर उनकी सलामती की कामना की । कई जावान भाई आपने कार्य को लेकर देश के सेवा के लिए घर नहीं जा पाए और आपने बहनो से राखी नहीं बंधवा पाए संस्था की बहनो द्वारा राखी बंधवाते हुए उन्होंने कहा की ये आज का दिन हमारे लिए सबसे बड़ा दिन है, हमें गर्व है की केवल घर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हमारे बहने है यह कहते हुए पुलिस जवान भाई अति भावुक हुए।
आत्म रक्षा की कोर्स सभी बहने जरूर करे :-थाना प्रभारी लखन पटेल
थाना प्रभारी लखन पटेल ने देश की सभी बहनो को बधाई देते हुए कहा की आत्म रक्षा की कोर्स जरूर करना चाहिए, क्योंकि कई परिस्थितियों में बहनो को अकेली आना जाने का सामना करना पड़ता है।उन्होंने सभी बहनो से निवेदन किया है की अपने ऊपर हो रहे हिंसा को छुपाए नहीं और कई बहने अपने ऊपर हो रहे हिंसा को समाज के डर से छुपाए नहीं निडर होके पुलिस प्रशासन सहायता लें एवं तत्काल पुलिस प्रशासन को सुचना दे जिससे हम उनकी सुरक्षा और मान सम्मान को ठेस न पहुँचने देंगे। हम अपने देश के बहनो के लिए दिन रात सुरक्षा और सेवा के लिए समर्पित है।