CG NEWS : Raipur | अग्रवाल युवा मण्डल द्वारा हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी पतंग उत्सव – रिश्तों का माँझा 3 का आयोजन ओमाया गार्डन के सहयोग से 14 जनवरी मंगलवार को दोपहर 1 बजे से ओमाया गार्डन वीआईपी रोड में किया जा रहा है।
युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का यह तीसरा वर्ष है और इसमें समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं सभी के लिए निःशुल्क पतंग और माँझे की व्यवस्था की गई है ।मधुर संगीत के साथ स्वल्पाहार की भी व्यवस्था समाज द्वारा की गई है । अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी ने कहा कि मकर संक्रान्ति का यह पर्व समाज में भाई चारा बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है और प्रेम की पतंग से हम रिश्तों कि डोरी को लंबा और ऊँचाई तक लेकर जाते हैं ।
प्रचार प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका जी बताया कि कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए 4 सदस्यीय टीम बनाई गई है जिसमें आशीष अग्रवाल , हेमंत अग्रवाल , अमर अग्रवाल और संस्कार अग्रवाल हैं।युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल जी ने समाज के सभी सदस्यों से सपरिवार आकर सम्मिलित होने की अपील की है ।