BREAKING

CG Crime

गांजा के प्रकरण में दो वर्ष से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

raipur,पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह द्वारा विजन-2025 के तहत एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणो का एवं धारा 173-8 दंप्रसं के लंबित प्रकरणों का त्वरित निकाल किये जाने निर्देशित किया गया है जिस पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों की टीम द्वारा एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणो एवं धारा 173-8 दंप्रसं के लंबित प्रकरणों के निकाल हेतु टीम गठित किया गया है।

    
इसी तारतम्य में थाना गंज के अपराध क्रमांक 15/2023 धारा 20 (बी) एनडीपीएस के प्रकरण में फरार आरोपी राहुल तिवारी निवासी भानपुरी बस्तर की पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु बस्तर भेजा गया, टीम द्वारा अथक प्रयास कर आरोपी राहुल तिवारी को पकड़कर थाना लाया गया, आरोपी से पुछताछ पर पूर्व में अपने दोस्त शैलेन्द्र पटेल एवं मुन्नाराम कश्यप को गांजा बिक्री करने के लिये देना बताया। प्रकरण में आरोपी आकाश तिवारी उर्फ राहुल तिवारी पिता स्व. श्री ईश्वर तिवारी उम्र 25 साल पता ग्राम चपका थाना भानपुरी जिला उत्तर बस्तर छ0ग0 को दिनांक 27.02.2025 के 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया, आरोपी को आज दिनांक 28.02.2025 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपी-
01- आकाश तिवारी उर्फ राहुल तिवारी पिता स्व. श्री ईश्वर तिवारी उम्र 25 साल पता ग्राम चपका थाना भानपुरी जिला उत्तर बस्तर छ0ग0

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts