BREAKING

मध्यप्रदेश

सिरफिरे व्यक्ति ने बिच बाजार में महिला पर पेट्रोल से भरा बैलुन फेका, फिर आगे क्या हुआ जाने एक ही क्लिक में

मध्य प्रदेश के jabalpur में एक घटना सामने आई है। जहां एक सिरफिरे व्यक्ति ने बाजार में एक महिला पर पेट्रोल से भरा बैलुन फेंककर आग लगा दी। महिला जलने लगी और मौके पर हड़कंप मच गया। लेकिन आरोपी युवक ने वह से फरार नहीं हुआ बल्कि उन्होंने खुद पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार, महिला माने गांव की निवासी थी और मस्ताना चौक पर फूलमाला की दुकान चलाती है।उसी समय नरेंद्र पंजाबी नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और महिला से शादी की बात को लेकर विवाद करने लगा। महिला के इनकार करने पर, नरेंद्र ने जेब से पेट्रोल भरे दो गुब्बारे निकालकर महिला पर फेंक दिए और आग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, महिला पहले से शादीशुदा थी और कई बार नरेंद्र के शादी के दबाव को लेकर पुलिस से शिकायत कर चुकी थी। पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts