BREAKING

crime news

मुंह में शीशे का टुकड़ा और ठूंसा हुआ मोजा मकान के बाथरूम में ऐसी हालत में मिली युवती, जानकर आपके भी होस उड़ जायेंगे

Maharajganj: यूपी के महराजगंज से एक हैरान क्र देने वाला मामला सामने आई है जहां माता-पिता के साथ जयपुर से एक दिन पहले घर आई 24 वर्षीय युवती चाचा के हिस्से वाले मकान के बाथरूम में घायलावस्था में मिली। बता दे की युवती बेहोशी की हालत में थी। युवती के मुंह में शीशे का टुकड़ा डाल मोजा ठूंसा था। उसके पैर भी बंधा था। चाचा का परिवार घर में मौजूद नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा व सीओ सदर आभा सिंह ने भी घटना स्थल की जांच की। तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।


परतावल क्षेत्र के एक गांव में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद है। पिता की मौत के बाद घर का बंटवारा हो चुका है। छोटा बेटा नगर पंचायत परतावल के एक वार्ड में घर बनवाकर रहता है। बड़ा भाई पत्नी व बेटी के साथ जयपुर रहता है।

बड़ा भाई मंगलवार को परिवार के साथ घर आया और छोटा भाई मंगलवार को ही विदेश जाने के लिए घर से निकला। गांव के जिस घर में बड़ा भाई परिवार के साथ अपने हिस्से में रहता है। छोटे भाई के हिस्से का घर खाली था। तहरीर के मुताबिक बुधवार की भोर में 3.48 बजे युवती अपनी मां को जगा कर शौचालय के तरफ चली गई। दस मिनट में जब वह नहीं लौटी तो युवती को उसके माता-पिता ढूंढने के लिए निकले।

युवती अपने शौचालय में नहीं मिली। ढूंढने पर वह चाचा के बाथरूम में मिली परिजनों का आरोप है कि युवती का पैर बंधा था। मुंह में शीशा का टुकड़ा डाला गया था। मोजा भी ठूंसा गया था। शरीर पर जख्म के कई निशान थे। वह बेहोशी हालत में थी। यह देख परिजनों ने डायल 112 को फोन किया। पानी छिड़कने के बाद युवती होश में आने के बाद परिजनों को बताई कि चार अज्ञात लोग उसे मारे-पीटे। कुछ सुंघा दिया।

चाकू से पैर पर वार किए। पुलिस मौके पर पहुंची। उसके पहले परिजन रस्सी खोल दिए थे। मुंह से शीशा व मोजा निकाल दिए थे। परिजन घायल युवती को लेकर थाने पहुंचे। वहां से आने के बाद परतावल सीएचसी में भर्ती कराया। बड़े भाई ने इस मामले में छोटे भाई व उसके परिवार व कुछ अन्य सहयोगियों पर घटना को लेकर आशंका जताई है। बड़ा भाई छोटे भाई पर पिता की हत्या का लगा चुका है आरोप इस घटना से जुड़े मामले में भूमि विवाद का भी मामला सामने आ रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिता ने छोटे बेटे की पत्नी के नाम कुछ जमीन बैनामा कर दिया था। पिता की मौत के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस घटना को संदिग्ध नजरों से भी देख रही है। सीओ सदर आभा सिंह ने बताया कि प्रकरण में तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कई बिन्दुओं पर जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts