BREAKING

छत्तीसगढ़

‘दुर्ग एवं पटना एवं गोंदिया- पटना के मध्य एक- एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा‘‘

               

रायपुर- दुर्ग – पटना एवं गोंदिया पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक – एक फेरे के लिए छठ स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है।

08795 दुर्ग-पटना ट्रेन में सेकंड एसी में आर ए सी 01, तृतीय श्रेणी में 378 सीटें स्लीपर क्लास में 53 सीटें एक 3 इकोनामी कोच में 86 सीटें खाली हैं । 11:30 बजे के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 517 सीटें दुर्ग – पटना ट्रेन में उपलब्ध हैं। यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

08889 गोंदिया-पटना-ट्रेन में सेकंड एसी में 11सीटें, तृतीय श्रेणी में 01 सीटें, स्लीपर क्लास में 526 सीटें खाली हैं । 11:30 बजे के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 538 सीटें गोंदिया- पटना ट्रेन में उपलब्ध हैं। यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts