BREAKING

Blog

महान विभूति परम श्रध्दे स्वर्गीय रामानुजदास वैष्णव सेवा निवृत्त प्राचार्य का पुण्यतिथि उत्साह से मनाया गया

(पुरनदास संवाददाता)

cgnews; तिल्दा नेवरा के पास के गाँव सिनोधा में ग्राम के महान विभूति परम श्रध्दे स्वर्गीय रामानुजदास वैष्णव सेवा निवृत्त प्राचार्य का पुण्यतिथि उत्साह से मनाया कार्य कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री कृष्ण के एवं स्वर्गीय वैष्णव जी के फोटो की पुजा अर्चना कर फूल एवं फूल माला चढ़ाया आरती गाया गया जय दुर्गा पंडवानी मंडली निनवा वालों के पंडवानी का प्रस्तुति भी हुए इस अवसर पर रामकुमार वैष्णव यशोदा वैष्णव गायत्री वैष्णव कुमुदिनी वैष्णव खेदिया निषाद, भगवती बाई साहू, बेनबती वर्मा रेखराज वैष्णव, रूखमणी वैष्णव,, हिमांंचल चौबे,सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र डौंडे, उप सरपंच लोकेश साहू , साथ ही ( शहीद खां, शिवकुमार वर्मा, धीरज ध्रुव, विवेक वैष्णव दुर्ग, ग्राम पंचायत सिनोधा, का विशेष योगदान रहे!

दो दसको से पूर्व में स्वर्गीय श्री रामानुजदास वैष्णव का पुण्यतिथि मनाने का प्रारंभ सरपंच श्रीमती कौशिल्या /बृजलाल वर्मा के कार्यकाल में हुआ तब से लेकर हर साल अनवरत मनाया जाता है ! पंडवानी में आदिपर्व की खाण्डव वन लाक्षागृह, और हिडिम्बा विवाह की कथा सुनाया कार्यक्रम लगभग 12 बजे रात तक चला, पंडवानी मंडली के विदाई अवसर पर खेमू राम यदु, प्रभुदयाल (गणेश राम) वर्मा !धीरज कुमार ध्रुव, संतोष कुमार नायक, आदि नागरिक गण उपस्थित रहे, गायिका कुमारी दुर्गा साहू को शाल एवं नारियल से सम्मानित कर विदाई दिया गया!

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts