BREAKING

देश दुनियां

24 साल के युवक को आया हार्ट अटैक, मौत… परिजन कर रहे पोस्टमॉर्टम से इनकार

Pali, पाली से एक खबर सामने आया है जहां 24 साल के युवक को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह फर्श पर गिर गया। जिसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे,लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दे की डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया।

वही कोतवाली थाने के एसआई शैतान सिंह बताया- आमीन खान पुत्र मेहबूब खान निवासी मोमिनों का बास, नवलखा रोड (पाली) ने रविवार को मर्ग रिपोर्ट दी है। आमीन ने बताया- मेरे भाई शाहरुख (24) को शनिवार रात करीब 10 बजे अचानक सीने में दर्द हुआ। वह सीना पकड़ कर फर्श पर गिर गया। शाहरुख के के नीचे गिरने पर हमने तुरंत उसे संभाला। इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।

एसआई ने बताया- परिजनों ने लिखित में दिया कि वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाना चाहते हैं। इसके बाद रविवार को हॉस्पिटल से बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव घर ले गए। बांगड़ हॉस्पिटल के डॉ. विकास गहलोत ने बताया- युवक को शनिवार रात को हॉस्पिटल लाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शरीर में कोई हरकत नहीं थी। बॉडी को चेक किया था। शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं था। पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी मॉर्च्युरी में रखवाई थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया। रविवार सुबह कागजी कार्रवाई पूरी कर शव ले गए। पोस्टमॉर्टम होता तो मौत का सही कारण सामने आता।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts