श्री दूधाधारी मठ के ग्राम हिरमी में मंदिर निर्माण कार्य के लिए पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हिरमी में श्री स्वामी बालाजी भगवान के मंदिर का जीर्णोद्धारकर नवनिर्माण का कार्य प्रारंभ करने के लिए पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके लिए जमीन नापकर चिन्हांकित किया गया। निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए उड़ीसा से आए हुए कारीगर यहां पहुंच चुके हैं, यहां भूमि पूजन कार्यक्रम पहले सम्पन्न हो चुका है। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि- ग्राम पंचायत हिरमी के इस बाड़ा में पूर्वजों के द्वारा बनाया गया श्री स्वामी बालाजी भगवान का मंदिर था, इसका जीर्णोद्धार के साथ नवनिर्माण करने के लिए कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यहां श्री स्वामी रघुनाथ जी, श्री स्वामी जगन्नाथ जी,
स्वामी बालाजी के लिए मंदिर निर्माण होगा साथ ही श्री हनुमान जी महाराज और भगवान शिव जी के लिए अलग से मंदिर निर्मित होंगे। यह स्थान समस्त ग्राम वासियों के लिए आस्था का केंद्र है,लोग यहां बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान की पूजा अर्चना के लिए आते हैं। इसे ध्यान में रखकर मठ मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंदिर जिर्णोद्धार एवं नवनिर्माण के कार्यक्रम को गति प्रदान किया जा रहा है। पूजा-अर्चना के अवसर पर गांव के पूर्व सरपंच कामता प्रसाद फेकर, रवि अनंत, डॉक्टर अयाज अहमद फारुकी, प्रेमलाल सिन्हा, पुनाऊ साहू, तारण भारती, प्राण यादव, कमलेश जायसवाल, अंकुर धुरंधर, बुधु सिन्हा, सुधु सिन्हा, भुवन सिन्हा, थानू जी तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।