अंबिकापुर,ऐसा ही कुछ मामला बीती रात अंबिकापुर में देखने को मिला, जहां दो लड़कियां एक लड़के के कारण बीच सड़क पर भिड़ गईं और एक-दूसरे की जमकर पिटाई की। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां आपस में जमकर मारपीट कर रही हैं। कभी कोई भारी पड़ती है तो कभी कोई। इधर, कैमरे के पीछे से कोई युवक “पुलिस आ गई… पुलिस आ गई” कहकर लड़कियों को आगाह करते हुए सुनाई पड़ रहा है। वहीं कुछ युवक मौके पर तमाशबीन बन खड़े सब देख रहे हैं। दोनों युवतियों की दोस्त बीच-बचाव के लिए आती है, लेकिन वो भी लपेटे में आ जाती है।