BREAKING

छत्तीसगढ़

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है-अनुज

CG NEWS : विधायक अनुज शर्मा ने धरसींवा विधानसभा में देशभक्ति के जोश के साथ पैदल मार्च व बाईक रैली करते हुए भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें नगर के युवा साथी, महिला मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 100 मीटर लंबा तिरंगा थामा, और चौक-चौराहों से होते हुए नगर पंचायत व गाँवों के भ्रमण पर निकले, जिससे पूरा धरसींवा विधानसभा तिरंगे के रंग में रंग गया। वहीं धरसींवा विधानसभा के पांचो मंडल के युवा मोर्चा के ऊर्जावान साथियों के संग मोटर साइकिल से भव्य तिरंगा यात्रा पर निकले विधायक अनुज।धरसींवा विधानसभा के विधानसभा सभा चौक से यात्रा प्रारंभ हुआ, सारागांव होते हुए नगर पंचायत ख़रोरा ,से बंगोली कुरा होते हुए सिलयारी ,से धरसीवां तक यात्रा के दौरान भारत माता की जय के नारों से गूंज उठी। गांव-गांव तिरंगे में रंग गया, जगह-जगह झंडे का सम्मान हुआ और हर दिल में देश के प्रति गर्व और आदर की भावना उमड़ पड़ी।धरसींवा में समापन के वक्त सभी धर्म समाज के लोगों ने भी देशभक्ति के रंग को और गहरा कर दिया। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति नारों के बीच, स्कूली बच्चों और नगर व ग्रामवासियों ने जगह-जगह तिरंगे का स्वागत कर माहौल को प्रेरणादायी बना दिया। यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति प्रेम और एकता का अद्भुत संगम था।


विधायक अनुज शर्मा ने तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान विगत 3 वर्षों से देशभर में जन-जन का अभियान बन चुका है,चारों तरफ हर घर में तिरंगा दिख रहा है। राष्ट्र के प्रति गौरव और समान प्रकट किया गया।राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे गौरवशाली राष्ट्र की अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि माँ भारती के वैभव को प्रदर्शित कर रहे इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएं


इस तिरंगा यात्रा मे विधायक अनुज शर्मा, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सविता चंद्राकर , शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, दिनेश खुटे, सावित्री वर्मा,सुनील शर्मा ,राकेश यादव ,सोना वर्मा, चंद्रकांत साहु ,हरिशंकर वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Posts