BREAKING

छत्तीसगढ़

राजधानी इस बार दिखेंगी लोहे के पार्ट्स की गणेशजी की मूर्ति

raipur news। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हर बार की तरह इस बार भी गणेश पूजा की तैयारी जोरों पर है. वही रेलवे वैगन रिपेयर वर्कशॉप कॉलोनी में इस बार गणेशोत्सव पर कुछ अनोखा होने जा रहा है. यहां 11 हजार लॉकिंग प्लेट, नट बोल्ट, वायसर और रेलवे के विभिन्न स्क्रैप मटेरियल से लोहे के गणेशजी की कलाकृति तैयार हो रही है. जिसके निर्माण में कलाकार अशोक देवांगन अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं.

वैगन रिपेयर शॉप में यह स्ट्रक्चर बन रहा है, जिसकी ऊंचाई 12 फीट, चौड़ाई 8 फीट और वजन होगा लगभग 1000 किलो. जानकारी के मुताबिक एक माह की अल्पावधि में इसे एक्ट अप्रेन्टिस प्रशिक्षुओं की मदद से तैयार किया जा रहा है. यह कलाकृति यहां स्थायी रूप से प्रदर्शित रहेगी। अशोक देवांगन हैं स्क्रैप के जादूगर स्क्रैप के जादूगर कहे जाने वाले अशोक देवांगन इससे पहले भी लोहे के स्क्रैप से कई स्थानों पर विशालकाय कलाकृतियों का निर्माण कर चुके हैं. देश के विभिन्न रेलवे के कारखानों में इंडिया गेट, गेट वे ऑफ इंडिया, ताजमहल, कुतुबमीनार, बुद्ध और 500 से अधिक बस्तर आर्ट पर उनकी बनाई कलाकृतियां लगाई जा चुकी हैं.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts