Chhattisgarh: कोरबा: पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से जानकारी मिली कि सीपीडब्ल्यूसी CPW योजना अंतर्गत भारत सरकार , गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साइबर टिप लाइन पर बालको पुलिस ने कार्रवाई की। दरअसल महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में अपलोड करने वाले आरोपित को पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धारा 67,67 ख आइटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस दौरान जानकारी मिली कि इतेश सिंह निवासी नया रिस्दा अंबेडकर चौक भदरापारा बालकोनगर ने महिलाओं व बच्चों का अश्लील वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया में अपलोड किया है।
अप्रैल माह में बिलासपुर सरकंडा पुलिस को एनसीआरबी की ओर से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी मिली थी। एनसीआरबी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन मामले दर्ज किए हैं। वहीं, इंटरनेट पर बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो porn video किया अपलोड करने वाले शिक्षक को भी गिरफ्तार गया था।