CGNEWS: आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत कूंरा व नगर पंचायत खरोरा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों नगर पंचायतों में फ्लैग मास्ट (100 फीट ऊंचा तिरंगा) जिसकी लागत राशि 18.95 लाख का स्थापना कार्य का लोकार्पण आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से संपन्न हुआ |विधायक अनुज शर्मा ने दोनों नगर पंचायतों मे ध्वजारोहण कर मां भारती को मल्यार्पण किया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झण्डे को सलामी दी|
इस अवसर पर खरोरा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली में तिरंगा यात्रा भी निकला |
विधायक अनुज शर्मा ने समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हम सभी भारतीयों के लिए बहुत ही गौरव और हर्ष का दिन है। इस गौरवशाली दिवस पर हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले सभी अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ, प्रणाम करता हूँ जो खुद को तिल-तिल जलाकर देश में आजादी का सूर्योदय किया व देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूं।
साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूँ।आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें। हम सभी ने विगत कुछ दिनों से आजादी के जश्न को तिरंगा यात्रा के रूप में मनाया, तिरंगा यात्रा को लेकर जन-जन में जो अद्भुत उत्साह और उमंग है, वह राष्ट्र के प्रति प्रेम,सम्मान व देश भक्ति को दर्शाता है। इस यात्रा के माध्यम से घर-घर में तिरंगा लहरा कर हम सभी देशवासियों को अपने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धा भाव को सदैव बनाये रखने का संकल्प लेना है। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी क्षेत्रवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले।हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए एकजुट होकर ‘विकसित छत्तीसगढ़’ और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। आजादी का यह अमृतकाल, नये भारत के निर्माण के हमारे संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की यात्रा है। हम सभी को संकल्पित होकर सद्भाव के साथ भारत का नव-निर्माण करने के सपनों को पूरा करने में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का साथ दे| जय हिन्द 🇮🇳 इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण,कार्यकर्तागण व स्कूल बच्चे उपस्थित रहे|