BREAKING

छत्तीसगढ़

अवैध तरीको से चल रहा है चखना दुकान, आला अधिकारी मौन

मेघा तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर छत्तीसगढ़।व्यास तालाब ट्रांसपोर्ट नगर विदेशी शराब दुकान बिरगांव नगर निगम में अवैध रूप से अहाता का संचालन किया जा रहा है..एक ही आहाता ही नहीं बल्कि कई आहाता संचालित हो रहा है। लेकिन आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए।आबकारी अधिकारी को मौखिक रूप से कई बार शिकायत करने के बाद भीअब तक कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है.

आखिर किसके सह पर चल रही है यह पूरी खेल

अब ऐसे में सवाल उठता है की खुल्लेआम अवैध तरीको से चल रही आहाता में कोई कार्रवाई नहीं होना उच्चधिकारीयों के मिलीभगत से या राजनीतिक संरक्षण के चलते हो रहा है यह खेल। और खुलेआम संचालित हो रहे आहाता में कार्रवाई न होना समझ से परे है. जबकि इसके चलते पूरे क्षेत्र का माहौल पूरा खराब है.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts