BREAKING

छत्तीसगढ़

Chhattisgarhi films के जाने माने कलाकार शिव कुमार दीपक का निधन, कचरा-बोदरा का किरदार देखकर आज भी नहीं रूकेगी हंसी

Chhattisgarhi films के जाने माने कलाकार अब हमारे बिच नहीं रहे बता दे की उन्होंने अपनी कला प्रतिभा की शानदार छाप छोड़ने वाले, comediyan कॉमेडियन की फेहरिस्त में शामिल वरिष्ठ कलाकार shivkumar dipak शिवकुमार दीपक का आज निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा कल 26 जुलाई को उनके गृह ग्राम पोटिया कला, जिला दुर्ग से निकाली जाएगी। इस खबर से संपूर्ण कला जगत में शोक की लहर फैल गई है।

बता दें कि स्वर्गीय शिवकुमार दीपक चंदैनी गोंदा से Raipur Durg Chhattisgarhi film senior artist Shivkumar Deepak passes away Potiya Art लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे। नाटकों और फिल्मों में वे ज्यादातर महिला का किरदार अदा किया करते थे। वे ऐसा अभिनय करते थे जैसा एक महिला कलाकार भी नहीं कर पाती थी।

उन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने निर्माता निर्देशक प्रेम चंद्राकर, सतीश जैन, संतोष जैन के साथ दूरदर्शन से लेकर बीबीसी के कार्यक्रमों में अपने अभिनय की उम्दा छाप छोड़ी थी। कल उनके गृह ग्राम पोटिया कला में उन्हें श्रद्धांजलि देने कलाकार बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे। उनके सुपुत्र शैलेश साव भी अभिनय क्षेत्र में सक्रिय हैं।

पूरा जीवन एक्टिंग में समर्पित रहा

बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कॉमेडियन की फेहरिस्त में उनका नाम टॉप पर रहा है। शिवकुमार दीपक की उम्र लगभग 90 के आसपास रही है, पर उनका अभिनय उनकी सांसों में समाया हुआ था। उनका हर कदम एक्टिंग के लिए समर्पित रहा। छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म कहि देबे संदेश से अभिनय की शुरुआत हुई और घरद्वार में भी एक्टिंग की। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये दोनों फिल्में मील का पत्थर मानी जाती हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts