BREAKING

देश दुनियां

RBI का आम आदमी को बड़ा तोहफा, रेपो रेट 0.50 प्रतिशत घटाया, अब घटेगी लोन की EMI

मानसून सीजन की शुरुआत से ठीक पहले मोनेटरी पॉलिस कमेटी की जून की बैठक हो चुकी है. देश में कीमत और राजनीतिक तौर पर स्थिरता बनी हुई है, हालांकि वैश्विक हालात अभी नाजुक बने हुए हैं. इन सभी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी ने रेपो रेट को 0.50 प्रतिशत घटा दिया है. अब ये 5.5 प्रतिशत हो गई है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए एक बार फिर रेपो रेट में कटौती की है. यह लगातार तीसरी बार है जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कमी की है, जिससे होम लोन, ऑटो लोन और अन्य लोन की ब्याज दरें कम होने की उम्मीद है.

RBI के इस कदम का उद्देश्य अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना और आम जनता को महंगाई के बोझ से राहत दिलाना है. जब लोन सस्ते होते हैं, तो घर, गाड़ी, बिज़नेस जैसे बड़े खर्चों के लिए लोग आसानी से पैसा उधार ले सकते हैं, जिससे बाजार में मांग बढ़ती है और आर्थिक गतिविधियां तेज होती हैं. साथ ही यह कदम मिडल क्लास और नौकरीपेशा लोगों के लिए खासतौर पर राहत भरा साबित हो सकता है, क्योंकि इससे उनकी EMI कम हो जाएगी और खर्चों पर नियंत्रण रहेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक ने इससे पहले फरवरी और अप्रैल में एमपीसी की बैठक की थी. तब दोनों बार रेपो रेट 0.25-0.25 प्रतिशत की कटौती की गई थी. इस तरह बीते 6 महीने के अंदर भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत तक की कटौती हो चुकी है. अभ रेपो रेट 6 प्रतिशत पर बना हुआ है.

क्या होता है रेपो रेट?

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को अल्पकालिक ऋण देता है, और इसमें कटौती का सीधा असर बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले ऋण की ब्याज दरों पर पड़ता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts