मेष (Aries)
मेष राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत व्यर्थ भागदौड़ के साथ होगी. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष हो सकता है. सामाजिक कार्य-व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में विशेष सावधानी बरतें. कुछ कार्य पूरे होने के योग बनेंगे. सामाजिक कार्यों के प्रति रुझान कम होगा.
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि वालों को आध्यात्मिक कार्यों में अभिरुचि रहेगी. व्यापार में सहयोगात्मक व्यवहार करें. विरोधी पक्ष आपकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. बनते-बनते कार्यों में विघ्न बाधाएं आएंगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा का विशेष ध्यान रखें. लोभ लालच से बचें. नौकरी में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ तालमेल बनाकर रखें. व्यवसाय से जुड़े लोगों को धीमी गति से लाभ होगा.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि वाले शासन सत्ता से जुड़े लोगों को नवीन दायित्व मिल सकते हैं. नवनिर्माण की योजना कार्य रूप लेगी. विवाद को विकराल रूप लेने से पहले समाप्त करने का प्रयास करें. राजनीतिक क्षेत्र में कम संपर्क करना पड़ेगा. सम्मान में उपहार का लाभ मिलेगा. देश विदेश की यात्रा का सुयोग है. व्यापार में गुप्त शत्रुओं द्वारा हानि पहुंचाई जा सकती है.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. व्यापार में कोई ऐसी घटना अथवा अनुबंध हो सकते हैं जिससे आपको बड़ी धनराशि प्राप्त हो सकती है. कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरते.
सिंह (Leo)
सिंह राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी. व्यापार में कोई ऐसी घटना घट सकती हैं. जिससे आपको यकायक धन लाभ होगा. विद्यार्थी को अध्ययन से संबंधित कोई समाचार मिलेगा. किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. भूमि, भवन ,कृषि कार्य को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वालों को परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नौकरी में नवीन दायित्व के मिलने के संयोग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने से आपके मान में वृद्धि होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अधिक रुचि रहेगी. व्यापार में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपके नेतृत्व की सराहना होगी.
तुला (Libra)
तुला राशि वालों को राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद मिलने की योग है. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को कोई दूर देश से शुभ समाचार प्राप्त होगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को अध्ययन संबंधी कुछ चिंता बनी रहेगी. व्यापार में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. शेयर ,लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में लगे लोगों को विशेष सफलता मिलेगी.
वृश्चिक (Scorpio)
कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न होने से मन खिन्न रहेगा. कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपको अपमानित होना पड़ सकता है. परिवार में व्यर्थ वाद हो सकता है.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि वालों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश भ्रमण का अवसर प्राप्त होगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. गीत संगीत, नृत्य ,कला अभिनय के क्षेत्र में ख्याति मिलेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी का वरदहस्त बना रहेगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे.
मकर (Capricorn)
मकर राशि वालों को ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का बुलावा आ सकता है. मनोरंजन संबंधी सामग्री का निर्माण कार्य करने वाले लोगों को उन्नति के साथ सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. आर्थिक क्षेत्र में लोगों को महत्वपूर्ण पद एवं जिम्मेदारी मिलेगी.
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि वालों को शासन सत्ता से जुड़े लोगों को विशेष शुभ योग बनेगा. सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत लोगों को धन लाभ एवं सम्मान प्राप्त होगा. सरकार की नीतियों का निर्धारण एवं क्रियान्वयन में आपकी अहम भूमिका रहेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों की कार्यशैली की पूरी कंपनी में सराहना होगी.
मीन (Pisces)
मीन राशि वालों को समझना होगा कि कार्य क्षेत्र में आपका कर्म ही पूजा है. इस सिद्धांत पर काम करने वाले फायदे में रहेंगे. कार्य के समय अत्यधिक चर्चा करने से बचें. अपने जीवन से जुड़ी बातों को सार्वजनिक रूप से लोगों को न बताएं. बहुत भटकने के बाद ही रोजगार मिलेगा. घर से दूर आजीविका के लिए जाना पड़ सकता है.