BREAKING

धर्म

समता कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त

raipur, दूधाधारी मठ तथा शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी रायपुर में महिला मंडल के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए, उन्होंने व्यास पीठ पर विराजित आचार्य का शाल श्रीफल भेंट करके सम्मान किया, आचार्य ने भी महाराज को साल एवं पुष्पमाला भेंट करके अभिवादन किया। इस अवसर पर राजेश्री महन्त महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि- गायत्री शक्तिपीठ में मात्रृ शक्तियों के द्वारा अपने पूर्वजों के मोक्षार्थ पितर पक्ष में यह श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जो कि सराहनीय है।

हम सभी को अपने पूर्वजों की मुक्ति की प्राप्ति के लिए इस तरह के आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित करना ही चाहिए। आप सभी ने जिस उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया है वह सफल हो ऐसी प्रार्थना भगवान श्री कृष्ण चंद्र जी से एवं श्रीमद् भागवत महापुराण से करता हूं। व्यास पीठ पर विराजित आचार्य जी ने कहा कि- किसी भी आध्यात्मिक आयोजन में संत -महात्माओं का आगमन अत्यंत शुभ माना गया है,भगवान के जन्म की कथा चल रही है और परम पूज्य महाराज जी का दर्शन हमें हो गया यह ईश्वर की कृपा है। इस अवसर पर प्रीति शुक्ला एवं महिला मंडल के सदस्य गण तथा सी पी शर्मा, राम विशाल उपाध्याय, डॉक्टर एन के शुक्ला, अभीष्ट तिवारी, सनत मिश्रा, प्रितोष दीवान, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts