BREAKING

CG Crime

दलित युवक की हत्या मामले पर राजनीति हुई तेज, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दलित व्यक्ति की ग्रामीणों ने कथित तौर पर चोर होने का आरोप लगाकर पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने इस क्रूर और निर्मम हत्या की निंदा की और कहा कि यह घटना देश के संविधान के खिलाफ एक ‘गंभीर अपराध’ है.

खबरों के अनुसार, पुलिस ने 2 अक्टूबर को ऊंचाहार गांव में रेलवे ट्रैक के पास उसका शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना तब सुर्खियों में आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर उस व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाया गया था.वहीं इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और सांसद इमरान मसूद ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है. कांग्रेस के अनुसार, जब युवक ने पीटने वालों के सामने राहुल गांधी का नाम लिया, तो लोगों ने उसे और ज्यादा पीटना शुरू कर दिया और कहा कि यहाँ सब बाबा वाले हैं.” राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर सांत्वना दी है.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts