BREAKING

देश दुनियां

टेकऑफ़ के दौरान विमान हुआ क्रैश, 15 शव बरामद

Kathmandu: nepal के काठमांडू में एक बड़ा हादसा हुआ है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ़ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया है। बता दे की इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 15 शव बरामद किए जा चुके हैं। द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे।

यह हादसा करीब 11 बजे हुआ। पुलिस और अग्निशमन दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। इस हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए हैं और यात्रियों के बचने की संभावना कम नजर आ रही है। घटनास्थल से सामने आई वीडियो में इस बात की पुष्टि हुई है।

घटनास्थल से सामने आई वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C9zK1_uNc-A/?igsh=MWpjanljNnJsaDcxOA==

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts