मुजफ्फरपुर। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बाघाखाल गांव की है। जहां मुजफ्फरपुर में पारिवारिक विवाद चचेरे भाई की हत्या कर दी गई। बता दे की मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। जो कुछ ही दिन पहले कोलकाता से गांव आया था। गांव से ममेरे भाई के साथ महाकुंभ गया था। घर लौटा तो देखा दो चाचा अमरजीत सिंह और कौशल सिंह के बीच विवाद हो रहा। विवाद किस बात को लेकर है ये बात किसी ने क्लियर नहीं किया है।

वही एसएससी सुशील कुमार ने बताया कि युवक को उसके ही रिश्तेदारों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था, अभिषेक ने मामले को सुलझाने की कोशिश की तो चाचा अमरजीत के बेटे मोहित ने अभिषेक को चाकू मार दिया जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसे पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से रेफर कर दिया गया। रास्ते में अभिषेक की मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।