Raipur Crime News : तिल्दा नेवरा | मुखबिर से सूचना मिली कि मो. सा. अपाचे क्रमांक सीजी 4 एन.जेड. 96़60 का चालक अवैध मादक पदार्थ परिवहन कर तिल्दा की ओर आ रहा है जिसे थाना तिल्दा नेवरा पुलिस के द्वारा चलित नाकेबन्दी के माध्यम से रूकवाकर विधिवत् कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुये तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुल वजन 2 किलो 770 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका अनुमानित कीमत 45,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मो0सा0 जिसका कीमत लगभग 90,000/रू को जप्त किया गया जिसे उपरोक्त घटना सदर का अपराध पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 539/2025 धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट कायम किया गया। आरोपी गोलू देवार को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डाॅ. लाल उमेंद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय(विधानसभा) श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा क्षेत्र में आपरेशन ‘‘ निश्चय ‘‘ कार्यक्रम के तहत् प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश के परिपालन में निरीक्षक रमाकान्त तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में हमराह स्टाफ सउनि शंकर लाल वर्मा, प्र0आर0 जालम साहू, प्र0आर0 राजेश सिकरवार, आर0 संदीप सिंह, कुलदीपक वर्मा, किशोर शर्मा, जितेन्द्र सोनी, व म0आर0 पूजा वर्मा तथा सायबर सेल के सउनि गेंदूराम नवरंग, प्र0आर0 कृपासिंधु पटेल के द्वारा सफल कार्यवाही किया गया।










