BREAKING

छत्तीसगढ़

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम बकतरा में पंच से लेकर उपसरपंच तक निर्विरोध जीत

रायपुर, सामाजिक कार्यकर्ता अजय वंशे ने जानकारी देते हुए कहाँ की रायपुर जिला के आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत बकतरा में आज 08 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया,जिसमें उपस्थित महिलाओं का श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया। इस महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच का भी चुनाव किया गया,जिसमें एक 27 वर्ष के नौजवान युवा नरेन्द्र पटेल अधिवक्ता)ने पंच और उपसरपंच दोनों में निर्विरोध जीत हासिल की।

सामाजिक कार्यकर्ता अजय वंशे ने बताया कि नरेंद्र पटेल पेशे से एक वकील है। उन्होंने ग्राम पंचायत बकतरा के वार्ड नंबर 14 से पंच में निर्विरोध जीत हासिल की एवं सभी पंचों के सहयोग से निर्विरोध उपसरपंच चुना गया।
नरेंद्र पटेल सामाजिक कार्य में निरंतर लगे रहते है। वे जनसेवा की भावना रखने वाले है और किसी भी परिस्थिति का सामना हस के करते है। नरेन्द्र ने इस जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अपना संपूर्ण समय जन सेवा में देगा।नरेंद पटेल 3 भाई में से सबसे छोटे है। पटेल अपने गांव के विकास के लिए राजनीति में कदम रखा है और इसके लिए वह निस्वार्थ सेवा देने की बात कही है।उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने समस्त ग्रामवासी, मार्गदर्शक,गुरुजनों,माता पिता एवं मित्रगण को देते है।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत बकतरा के नवनिर्वाचित सरपंच देवकी आदित्य टंडन ,निर्विरोध एवं नवनिर्वाचित
उपसरपंच नरेन्द्र पटेल (अधिवक्ता) नवनिर्वाचित पंचगण नरेन्द्र कुमार यदु ,चमेली लोकनाथ पटेल , रमेश पटेल , दशमत रमेश बंजारे ,अंजली विजेन्द्र भारती ,पूर्णिमा रामजी पटेल , नरेश साहू , धनेश्वरी संजय साहू , रेवती रवि साहू , चंद्रनारायण भारती जी, डोमन सोनवानी , दिगेश्वरी शशिकांत भारती , नंदिनी कैलाश धीवर एवं गणमान्य नागरिक
सुरेश पटेल ,मालिकराम पटेल , विनोद साहू , पुनीत लहरी , गजाधर बैंस , रज्जू पटेल , मिथलेश पटेल जी, बाहरू पटेल , प्रभु पटेल , सत्यनारायण पटेल , शैलेन्द्र पटेल , इंद्रकुमार पटेल , हरीश यदु , कमलेश यादव , उतरा चतुर्वेदी रानी धीवर , रानू यदु एवं गांव के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।


सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts