BREAKING

मनोरंजन

4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के संपूर्ण सिनेमाघर में धूम मचाएगी करन किरण की फिल्म,“मया बिना रहे नहीं जाए”

हमेशा की तरह इस बार भी कुछ नया करते हुए वितरक अलक राय छत्तीसगढ़ के संपूर्ण सिनेमाघर में मया बिना रहे नहीं जाए” को प्रदर्शित कर रहे है दरअसल बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म और ईद का त्यौहार, इस मौके पर कोई निर्माता या फिल्म वितरक अपनी छत्तीसगढ़ी फिल्म रिलीज करने की नहीं सोचेगा। लेकिन निर्माता संतोष कुर्रे और वितरक अलक राय ने इस चुनौती को स्वीकार किया और 4 अप्रैल को बहुचर्चित फिल्म “मया बिना रहे नहीं जाए” को प्रदर्शित करने की ठान ली। इस फिल्म को राजधानी के समस्त मल्टीप्लेक्स में रिलीज करने जा रहे हैं साथ ही छत्तीसगढ़ के संपूर्ण सिनेमाघर में भी प्रदर्शित कर रहे हैं।

इस फिल्म में निर्माता संतोष कुर्रे और निर्देशक दीपक कुर्रे ने एल्बम स्टार करन किरण की जोड़ी को मौका देते हुए सिनेमा का स्टार बनाया है। इस फिल्म के गीत पहले ही ट्रेडिंग में है और तो और दोनों कलाकारों का डांस तो दर्शकों का मन मोह लेगा। निर्माता संतोष कुर्रे ने बताया कि उनकी म्यूजिक कंपनी एवीएम से अब तक हजारों गीतों का निर्माण किया गया है साथ ही ढेर सारे कलाकारों को मौका दिया गया है। इसी कड़ी में दर्शकों की मांग पर करन किरण को लेकर फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म का प्रीमियर सिटी सेंटर में किया जाएगा। फिल्म “मया बिना रहे नई जाए” के वितरण का जिम्मा अमन पिक्चर्स निभा रहे हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts