BREAKING

छत्तीसगढ़

जय मां चंडी महिला सेवा समिति द्वारा नवनिर्मित मां महालक्ष्मी, गणेश, सरस्वती मूर्ति का किया गया स्थापना

तिल्दा नेवरा ग्राम पंचायत सिनोधा में जय मां चंडी महिला सेवा समिति द्वारा नवनिर्मित मां महालक्ष्मी श्री गणेश सरस्वती मूर्ति स्थापना किया गया जिसमें पंडित टीकाराम चौबे ने पूजा पाठ हवन हवन कर मूर्ति स्थापित किया गया और जय मां चंडी महिला समिति द्वारा सेवा गीत गाकर उतसाह देखने को मिला पूजा पाठ होने के पश्चात गांव के नागरिकों को प्रसाद वितरण किया गया और सेवा समिति के सदस्य हीराराम गणेश वर्मा लीला साहू कुंती साहू द्रौपदी वर्मा दुलारी यादव कुमारी मारखणडे देव कुमारी निषाद रेखा साहू अनुसया निषाद अंजनी विश्वकर्मा बदरा निषाद सुखबती चंद्रिका ध्रुव मीना निषाद सभी ने मूर्ति स्थापना के लिए अपना योगदान दिया

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts