CG NEWS : बेमेतरा | भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े का आज प्रथम बेमेतरा आगमन हुआ। इस अवसर पर सिग्नल चौक बेमेतरा में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खाद्य मंत्री दयालदास बघेल विधायक दीपेश साहू सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डॉ सनम जांगड़े का स्वागत अभिनंदन किया
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा –आज हमारे बीच भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े जी का प्रथम आगमन हुआ है। मैं अपनी ओर से और पूरी भारतीय जनता पार्टी परिवार की ओर से माँ भद्रकाली की पावन धरा मे हार्दिक स्वागत अभिनंदन कर्ता हूँ l उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी l साहू ने कहा की मुझे विश्वास है कि डॉ. जांगड़े जी के नेतृत्व में अब अनुसूचित जाति समाज की चिंता और समस्याओं का समाधान और भी गति से होगा। वे समाज के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे और उनके मार्गदर्शन में समाज के उत्थान और विकास के लिए ठोस पहल होगी।”उन्होंने आगे कहा कि “माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प पर लगातार कार्य कर रही है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े जी जैसे ऊर्जावान और जमीनी नेता के रूप में नया नेतृत्व मिला है, जिससे निश्चित ही समाज के विकास की दिशा और गति तेज होगी।”
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू, प्रदेश मंत्री संध्या परगनिया, पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, जनपद अध्यक्ष हेमा जय दिवाकर रजक, कर कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल, शहर मंडल अध्यक्ष युगल देवांगन
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।