BREAKING

छत्तीसगढ़

बहनों के तीज मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक अनुज

CG NEWS: धरसींवा विधानसभा के ग्राम पथरी में जिला स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें माताओं-बहनों के लिए तीज मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा।इस अवसर पर लोकगीतों, पारंपरिक साज-सज्जा, तीज की मेहंदी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से हमारी परंपराओं की अनुपम झलक वहाँ देखने को मिली| इस अवसर पर सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी माताओं-बहनों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसमें विजयी महिलाओं को पुरस्कृत कर बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने सभी माताओं व बहनों को तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा कि तीजा का यह पर्व नारी शक्ति, संवेदना, समर्पण और स्नेह का पर्व है जहाँ महिलाएं अपने पति के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए कठिन व्रत करती हैं जो हमारी भारतीय संस्कृति की एक महत्वपूर्ण परंपरा है। हमारे धर्म में मान्यता है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता इसी मान्यता का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा सरकार भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि महतारी वंदन योजना के माध्यम से उनके खातों में दे रही है। तीज केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है। यह पर्व हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखता है और नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं और मूल्यों से परिचित कराता है। यह त्यौहार सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है, क्योंकि इसमें हर वर्ग और समुदाय की महिलाएँ एक साथ मिलकर उत्सव मनाती हैं। यह पर्व हमें नारी शक्ति, आत्मविश्वास और एकता का संदेश देता है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा विभा अवस्थी, विधायक अनुज शर्मा, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग,सविता चंद्राकर, स्वाति वर्मा, शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, दिनेश खुटे, चंद्रकांति वर्मा, सोना वर्मा सहित धरसींवा विधानसभा की महिला मोर्चा की बहनें, पदाधिकारी एवं क्षेत्र की माताएं-बहनें प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

Related Posts