BREAKING

छत्तीसगढ़

महापौर ढेबर ने FIR मामले पर भाजपा पर ख़ुद को बदनाम करने का लगाया आरोप

आज उधर हैंकल इधर भी होगा,

आज महापौर एजाज़ ढेबर ने प्रेस वार्ता कर कहा, साय सरकार अब धाय धाय हो गई हैं प्रदर्शन के दौरान हज़ारों लोग थे, जिसमें सिर्फ़ भाजपा ने मुझे धक्का मुक्की करते देखा,
एक वीडियो में पुलिस वाले मुझे धकेल रहे हैं,
चोट मुझे आई और FIR भी मुझ पर कर रहे हैं,
भाजपा IT सेल से वीडियो जारी हो रहा हैं पुलिस करवाई कर रही हैं,
बीस सालों में आज तक मुझ पर कोई ऐसे गंभीर आरोप नहीं लगे,
मुझे भी चोट आई हैं,
क्या पुलिस वालों पर अपराध दर्ज करेंगे???
उस पच्चीस हज़ार के भीड़ में जानबूझकर मुझे टारगेट किया गया,
मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा हैं,
सड़क चौड़ीकरण की लड़ाई हम ने लड़ी,
इसलिए ये राजनीतिक द्वेष का काम कर रहे हैं,
समय का काँटा हैं,
आज उधर हैंकल इधर भी होगा,

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts