कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ग्राम सेंदरी ठाकुरटोला के निवासियों ने गोविंदा उत्सव का कार्यक्रम 26 तारिक को ही रखे थे, ग्राम के साथ साथ आस पास के करीब 10 गॉव के लोग गोविंदा देखने पुहंचे जिसका भीड़ देखते ही बनता था, इस कार्यक्रम में भाग लेने , ग्राम मुरमुन्दा की टीम, ग्राम अंडी की टीम ग्राम घोटिया (तोतलभर्री )की टीम एवं ग्राम सलोनी के मनमोहना गोविंदा ग्रुप गोविंदा लूटने पहुचे थे।
बड़े क्रेन पर बंधा गोविंदा को सब देखकर खुश हुवे एवं dj बॉक्स पर बज रहे भजन पर लोगो ने खूब नृत्य किया,
फिर पारी पारी से सब टीमो को गोविंदा लूटने का अवसर प्राप्त होता गया ,कोई भी टीम गोविंदा की मटकी तक पहुच नही पा रहे थे उसी बीच तीसरे राउंड की बारी आई पहले अनडी की टीम को मौका मिला वो लूटने में असमर्थ हुवे ततपश्चात मनमोहना ग्रुप सलोनी को 15 मिंट का मौका मिला जिसमे पहले 10 मिंट में सलोनी की टीम भी 2 बार ऊपर से गिर गए थे,फिर भी हार न मानते हुवे बचे 5 मिंट में पुनः प्रयास किये और इस बार मटकी को फोड़कर कर मनमोहना ग्रुप सलोनी ने दर्शकों का मन मोह लिया, इस गोविंदा को देखने आस पास के स्थानीय नेताओं के साथ,पुलिस ऑफिसर लोग भी पहुचे थे,
मनोहना ग्रुप सलोनी के सदस्यों को जीत कि बधाई देते हुवे पूछा गया कि ,आपके गोविंदा टीम का उद्देश्य क्या है और आप लोग इतनी परिश्रम कैसे कर लेते है, तो गोविंदा टीम के सदस्य श्री भूपेंद्र दास वैष्णव ने बताया कि हमारा टीम जन्माष्टमी से 15 दिन पूर्व लगातार ट्रेनिग करती हैं उसी के बदौलत हम गोविंदा उत्सव में लगातार जीत प्राप्त करते है पर हम लोग का उद्देश्य मात्र जीत हासिल करना नही है हमारा लक्ष्य
सनातन धर्म ,हिन्दू संस्कृति को विश्व धरोहर बनाना है, हमारी पीढ़ी पश्चात संस्क्रति के चक्कर मे अपने ही संस्कृति को भूल रही हैं,इसलिए हमारा कर्तव्य बनता हैं कि हम हमारी संस्कृति को बचा कर रखे और इस संस्कृति को विश्व मे फैलाये।