BREAKING

छत्तीसगढ़

मालगाड़ी से टकराई लोकल ट्रेन, 7 की मौत, कई यात्री घायल… अस्पताल में भर्ती सीएम ने जताया गहरा शोक

Bilaspur train accident today; बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में 7 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल भी हुए हैं, जिन्हें हादसे के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दे की यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोकल ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री साय ने दूरभाष पर बिलासपुर जिला कलेक्टर से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया

Bilaspur train accident today ; छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में 7 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल भी हुए हैं, जिन्हें हादसे के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दे की यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोकल ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एक लोकल ट्रेन कोरबा के गेवरा रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। जब ट्रेन शाम लगभग चार बजे गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच में थी, तभी वह एक मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल को भेजा गया है और इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री साय ने दूरभाष पर बिलासपुर जिला कलेक्टर से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है प्रभावितों की सहायता के निर्देश भी दिए गए हैं। । उन्होंने इसे अत्यंत दुखद घटना बताया और कहा कि इस दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति राज्य सरकार पूरी संवेदना के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts