रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाॅधी सदन में सभी जोन कमिष्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही की उपस्थिति में बुलवायी एवं अधिकारियों से राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मानसून के दौरान सुगम निकास प्रबंधन हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी ली एवं इसकी समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिये।
महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम क्षेत्र में गठित किये गये बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ की प्रषासनिक व्यवस्था की जानकारी ली एवं प्रकोष्ठ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देषित किया कि मानसून में भारी बारिष के दौरान जलभराव की जो भी षिकायते आये वहां स्थल पर तत्काल टीमें भेजकर सफाई करवाकर निकास सुगम बनाना सुनिष्चित करने पूर्व तैयारी पुख्ता रूप से रखी जाये। ताकि जल भराव से संबंधित क्षेत्र के रहवासियों को असुविधा न होने पाये। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही कदापि सहन नहीं की जायेगी। मानसून में जल भराव एवं सफाई से संबंधित जनषिकायतों का तत्काल त्वरित निराकरण करने व्यवस्था पूर्व निष्चित हो। महापौर ने जल संकट वाले क्षेत्रों में माॅनिटरिंग कर नागरिको को शुद्व पेयजल टैंकरों के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।