BREAKING

छत्तीसगढ़

बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

पाठशाला प्ले स्कूल सेक्टर 27 नया रायपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल संचालक श्री रोशन यादव और प्राचार्या श्रीमति पायल यादव द्वारा स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रगान का गायन किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षक ने देश के वीर सपूतों और आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती भारत माता और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई।इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुतियां छात्रों ने दी।

Related Posts