BREAKING

छत्तीसगढ़

मजदूरों के जमघट से गुरु नानक चौक हुआ मुक्त, इस जगह मिला व्यवस्थापन

रायपुर, मजदूरों का एक बड़ा वर्ग एकत्रित हो रहा था इससे आमजन काफी परेशान थे और लगातार प्रशासन में शिकायत रखी जा रही थी ताकि समस्या से स्थानीय लोगों को निजात मिल सके इस दिशा में आज एक महत्वपूर्ण पहल उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में हुई है उन्होंने अपनी मौजूदगी में निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर गुरु नानक चौक में एकत्रित होने वाले रोजी मजदूरों को तेलीबांधा ओवर ब्रिज के नीचे एक नया व्यवस्थापन दिया है ताकि गुरु नानक चौक को मजदूरों के जमघट से मुक्त कराया जा सके विधायक ने निगम की सीमेंट कुर्सी उपलब्ध कराई है ताकि मजदूर बैठे रह सके जल्द और प्रयास होंगे और मजदूरों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए पंख लगे जाएंगे और शौचालय भी बनाया जाएगा ताकि मजदूर नित्य के कर्मों को शौचालय में आवश्यक होने पर कर सके इस तरह से एक बड़ी समस्या से गुरु नानक चौक को मुक्त किया जा रहा है यहां पर मजदूरों की आड़ में सामाजिक तत्वों की भी मौजूदगी दिखाई पड़ने लगी थी और लगातार आम लोग परेशान हो रहे थे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती थी इसकी भी शिकायत की गई थी अब इन सभी शिकायतों से गुरु नानक चौक मुक्त हो चुका है विधायक पुरंदर मिश्रा की इस अनुपम पल के दौरान सुनील कुकरेजा हरि सिंह रोहित साहू संतोष साहू सोनू सलूजा सहित कई अन्य व्यक्ति की उपस्थिति रही

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts