BREAKING

छत्तीसगढ़

विधायक रिकेश सेन के नेतृत्व में सामाजिक उत्थान और विकास का दिया भरोसा

भिलाई . वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने समाजसेवी रीना चौहान को अपना प्रतिनिधि बनाया है। इस नियुक्ति से अभिभूत स्थानीय बौद्ध समाज के प्रतिनिधियों ने श्रीमती रीना चौहान के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। भिलाई नेहरू नगर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बनने पर चौहान का सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने समाज का आभार व्यक्त करते हुए विधायक रिकेश सेन के नेतृत्व में सामाजिक उत्थान और विकास का भरोसा दिया।


वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन के विधायक प्रतिनिधि रीना चौहान को बनाया जाने पर बौद्ध समाज के लोगों में उत्साह है। बौद्ध समाज के सामाजिक संगठनों ने रीना चौहान का स्वागत और सम्मान किया। अपने सम्मान को लेकर रीना चौहान ने कहा कि अपनों के द्वारा मिलने वाला सम्मान किसी के लिए भी गौरव की बात होती है। समाज के वरिष्ठ जनों से मिले सम्मान से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि विधायक रिकेश सेन एक जन नेता हैं और उनके नेतृत्व में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र विकास के नए सोपान तय करेगा। इससे बौद्ध समाज भी अछूता नहीं रहेगा। समाज के लोगों के उत्थान और जन भावना के अनुरूप विकास के लिए उन्होंने विधायक रिकेश सेन के माध्यम से सार्थक पहल करने का भरोसा दिया है।


इस अवसर पर डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, डॉ आंबेडकर भवन सेक्टर -6 भिलाई के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र खोब्रागढ़े, पूर्व उपाध्यक्ष डी.आर.सहारे, बौद्ध कल्याण समिति कोसा नगर भिलाई की उपाध्यक्ष रंजू खोब्रागढ़े, प्रितेश पाटिल, शैलेन्द्र भगत, राजकुमार रामटेके, प्रवीण वासनिक, आशीष चौहान,नमेश्वरी सोनपिपरे, रवि गणवीर सहित बौद्ध समाज के प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Posts