BREAKING

छत्तीसगढ़

महिला टीचर और विधायक प्रतिनिधि सरकारी क्वार्टर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए फिर क्या

CG NEWS | मानपुर : सरकारी क्वार्टर में विधायक प्रतिनिधि और महिला टीचर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए है। शिक्षिका के पति और कांग्रेस नेता की पत्नी ने ही मौके पर पहुंचकर खुलासा किया है। कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि और एक शिक्षिका का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि व्यवसायी भी हैं, वही शिक्षिका सरकारी स्कूल में मानपुर ब्लॉक में पदस्थ हैं। उनके पति राजनांदगांव में रहते हैं। कांग्रेस नेता और शिक्षिका मानपुर तहसील में कार्यरत लिपिक रेशम टेमरे के सरकारी क्वार्टर में अक्सर मिलते थे।

पिछले कई महीनों से उक्त बाबू के घर में आकर कांग्रेस नेता और शिक्षिका रासलीला रचाते थे। विधायक प्रतिनिधि और शिक्षिका के इस तरह आकर आपत्तिजनक ढंग से रहने से आसपास के लोग परेशान थे। वहां के लोगों के अनुसार बाबू का मकान अय्याशी का अड्डा बन गया था। सोमवार की दोपहर शिक्षिका और कांग्रेस नेता क्लर्क रेशम टेमरे के सरकारी निवास में मिल रहे थे। इस दौरान किसी ने फोन पर शिक्षिका के राजनांदगांव में रहने वाले पति और कांग्रेस नेता की पत्नी को इसकी जानकारी दे दी। दोनों सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे। यहां कांग्रेस नेता शिक्षिका आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। झगड़े की आवाज सुन स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। यहां शिक्षिका और कांग्रेस नेता के करतूतों को जानकर गुस्साए लोगों ने दोनों की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। SDM अमित नाथ योगी ने मीडिया को बताया कि लिपिक रेशम टेमरे के घर में इस तरह के कृत्य की जानकारी नहीं मिली है। इसकी जानकारी जुटाकर बाबू के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts