राजधानी रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार माननीय उच्च न्यायालय के आदेष के परिपालन में रायपुर नगर निगम क्षेत्र में आवारा मवेषियों की धरपकड़ अभियान चलाकर की जा रही है।
इस क्रम में आज अभियान चलाकर नगर निगम जोन 6 की काउकेचर टीम द्वारा जोन के क्षेत्र के तहत संतोषी नगर मार्ग में 5 आवारा मवेशियों की धरपकड़ काऊकैचर वाहन एवं विशेष टीम के श्रमवीरों की सहायता से की गई। नगर निगम जोन क्रमांक 9 की काऊ कैचर टीम द्वारा जोन क्षेत्र के तहत जीवन विहार और फुंडहर मार्ग से 6 आवारा मवेशियों की धरपकड़ काऊ कैचर वाहन और विशेष टीम के श्रमवीरों की सहायता से की गयी है. इसी प्रकार नगर निगम जोन 10 की काउकेचर टीम द्वारा व्हीआईपी रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग तक 6 आवारा मवेशियों की धरपकड़ काउकेचर वाहन और विशेष टीम के श्रमवीरों की सहायता से की गई। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गए दिशा – निर्देश अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त के निर्देश पर राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न मार्गो में काउकेचर वाहन की सहायता से विशेष टीमों के श्रमवीरों के सहयोग से आवारा मवेशियों की धरपकड़ का कार्य अभियान पूर्वक प्रतिदिन निरंतरता से जारी रहेगा।