BREAKING

CG Crime

गाय काटकर खाने की तैयारी; मांस सहित दो आरोपी को धर दबोचा

अंबिकापुर। पुलिस लगातार गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है । इसी दौरान पुलिस ने अंबिकापुर से गाय की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किया है बता दे की गाय काटकर खाने की तैयारी में थे। इतने में ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। पुलिस ने गाय के मांस सहित आरोपी कंदा कोरबा और सोमारसाय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटनालुंड्रा थाना क्षेत्र के मंदरिया पारा कोरंधा गांव की है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts