BREAKING

छत्तीसगढ़

छग उड़ान नई दिशा महिलाओ को दे रही मंच उड़ान मार्ट का हो रहा आयोजन

छग उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा महिलाओं के हाथों से बनाये गये प्रोडक्ट को बेहतर मार्केट देने के उद्देश्य से भिलाई के पंजाब पैलेस गणेश मंदिर के पास सेक्टर 5 में उड़ान मार्ट का आयोजन 3-4 अगस्त दिन शनिवार और रविवार को सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है, राखी और तीज त्यौहार को ध्यान में रखते प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जिससे घर बैठे काम करने वाली महिलाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म मिले उनके समानों की बिक्री के साथ उनको एक पहचान मिलती है यही आयोजन का उद्देश्य भी है,

छग उड़ान नई दिशा संस्था की अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में दुर्ग भिलाई, रायपुर, राजनांदगाव, बेमेतरा,पाटन,महासमुंद, रायगढ़ से स्टाल लगाने महिलाएं आ रही है इन सबके अलावा हमारे पास एक स्टाल कलकत्ता की एक बहन भी स्टाल लगाने आ रही है

प्रदर्शनी में राखी, कपड़े, साड़ी,सूट के अलावा घर सजावट के समान तथा खाने पीने की वस्तुएं भी बिक्री के लिए रहेगी, महिलाओं द्वारा सारी वस्तुओं को बनाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts