BREAKING

Blog

लायन्स व लियो क्लब के तत्वाधान में रक्तदान महादान शिविर हुआ आयोजित

मेघा तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर छत्तीसगढ़।आज लायंस व लियो क्लब रायपुर सेंट्रल ने अर्पण दिव्यांग स्कूल व बिलासा ब्लड सेंटर के सौजन्य से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया..

कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलोक चंद बरडिया एवं प्रमोद दुबे सभापति -नग

कार्यक्रम की विशेषता, आज ही नये सदस्य तुषार केसरवानी क्लब से जुड़े और रक्तदान भी किया..

आयोजक ने कहा हम सभी सम्माननीय रक्तदाताओं और उपस्थित लायन व लियो सदस्यों को उनके अनुकरणीय सहयोग के लिये धन्यवाद देते हैं..

रक्तदान करने में किए योगदान

आज रायपुर अपर्ण दिव्यांग स्कूल में रक्तदान महादान में अपर्ण दिव्यांग पब्लिक स्कूल से डॉ राकेश पाण्डेय डायरेक्ट, वीरेंद्र शर्मा, सीमा छाबरा, ने महत्वपूर्ण योगदान दिए।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts