BREAKING

CG Crime

एटीएम तोडक़र चोरी करने का किया प्रयास, मौके पर पुलिस ने दी दबिश

राजनांदगांव खबर से एक सामने आई है यह सोमनी के एक एटीएम को तोडक़र चोरी करने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। वही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लोहा कटर मशीन, वायर कटर, पेंचकश व पाना-पेंचिस तथा प्लास जब्त किया।

आरोपी मूलत: महाराष्ट्र का रहने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में 28 जुलाई की दरम्यानी रात को पुलिस कंट्रोल रूम से चोरी की नीयत से शटर तोडऩे की कोशिश करने की जानकारी मिली।सोमनी पुलिस तत्परतापूर्वक मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी स्वपलि मंगर (23) ने शटर गिरा दिया। जिससे वह भागने में नाकाम रहा। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एटीएम में चोरी करने की कोशिश को लेकर आरोपी ने बताया कि गांव में हुए बैल दौड़ में वह 2लाख रुपए हार गया। जिसकी भरपाई के लिए उसने एटीएम में धावा बोला। वह नागपुर से बाईक से चोरी करने के इरादे से पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था। सोमनी पुलिसआरोपी युवक की पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी एक पेशेवर हो सकता है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts