BREAKING

CG Crime

राजधानी से एक बार फिर सामने आई चाकूबाजी की घटना; बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते मारा चाकू

रायपुर,राजधानी रायपुर में एक फिर चाकूबाजी की घटना है जहां भनपुरी रामेश्वर नगर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अरविंद वर्मा ने संजय चंद्राकर को मारा चाकू वही विवाद सुन परिजनों ने घर के बाहर निकल पीड़ित की जान बचाई बता दे की यह विवाद पुरानी रंजिश के चलते अरविंद ने दिया घटना को अंजाम
बदमाश अरविंद वर्मा पर पूर्व में हत्या के प्रयास सहित दर्जन भर अपराध है

मंगलवार सुबह 9 बजे की घटना है यह पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है पीड़ित संजय को आंख व हाथ में गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है परिजनों का आरोप अरविंद सहित दीपक वर्मा ने रची संजय के हत्या की साजिश खमतराई थाना इलाके का मामला,,,,,,,

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts